AnalysisIndian cultureReligion

जून में कौन-कौन से व्रत त्योहार हैं? गंगा दशहरा से लेकर योगिनी एकादशी तक जानिए सब व्रत त्योहार…

जून में कौन-कौन-से व्रत त्योहार हैं:

 हम सब जानते हैं कि इस सोमवार से जून महीने की शुरुआत होने जा रही है और इस नए माह के पहले दिन गंगा दशहरा पर्व मनाया जायेगा। इसके बाद निर्जला एकादशी, मासिक शिवरात्रि, योगिनी एकादशी, गुप्त नवरात्रि, ज्येष्ठ पूर्णिमा और गायित्री जयंती जैसे प्रमुख व्रत-त्योहार भी इसी माह पड़ेंगे। जिनकी तैयारी हमको जल्दी ही करनी पड़ेगी। यहाँ हम आपको बताएंगे कि जून माह कौन-कौन- से त्योहार आएंगे…

गंगा दशहरा (1 जून):

इस बार गंगा दशहरा 1 जून को मनाया जाएगा। यूं तो ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाने का विधान है, जोकि इस बार 1 जून के दिन है। माना जाता है कि इसी दिन मां गंगा स्वर्ग से धरती पर आई थीं। धार्मिक दृष्टि से इस दिन गंगा में स्नान करने और दान करने का अत्याधिक महत्व माना जाता है। लेकिन कोरोना महामारी के चलते सभी त्यौहार लोकडाउन का पालन करते गे मनाये जाएंगे।

निर्जला एकादशी (2 जून):

निर्लजा एकादशी का बड़ा महत्त्व है, जोकि एक महीने में दो एकादशी पड़ती हैं। लेकिन ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी को निर्जला एकादशी व्रत रखा जाता है। इस एकादशी का विशेष महत्व माना गया है। कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति 24 एकादशी व्रत नहीं रख पा रहा हो तो वह निर्जला एकादशी व्रत को करके सभी एकादशियों का पुण्य प्राप्त कर सकता है जिससे कि जीवन सुखमय हो जाता है।

कबीर जयंती, वटसावित्री पूर्णिमा (5 जून): 

वटसावित्री व्रत करने के लिए अलग-अलग चलन है। इसको देश के कुछ हिस्सों में ज्येष्ठ अमावस्या के दिन तो कुछ हिस्सों में इसे पूर्णिमा के दिन किया जाता है। इस व्रत में बरगद के पेड़ की पूजा की जाती है और ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन ही कबीर जयंती भी मनाई जाती है।

योगिनी एकादशी (17 जून): 

जैसा कि हम जानते हैं कि आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को योगिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से पापों से मुक्ति मिल जाती है। यह व्रत इस लोक में भोग और परलोक से मुक्ति देने वाला है। साथ ही यह व्रत जीवन में सुख समृद्धि भी लाता है।

मासिक शिवरात्रि (19 जून):

मासिक शिवरात्रि का त्योहार इस वार 19 जून को मनाया जाएगा जोकि हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शिवरात्रि व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा का विधान है। मान्यता है कि यह व्रत समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करता है।

सूर्यग्रहण (21 जून):

साल का पहला सूर्यग्रहण इस दिन लगने जा रहा है। जोकि भारत में भी दृश्य होगा। इस ग्रहण के दौरान सूर्य की आकृति कंकण के समान नजर आएगी। इस दौरान ग्रहण के दौरान दान पुण्य करने का विशेष महत्व माना गया है। जोकि इस बार 21 जून के दिन है।

गुप्त नवरात्र (22 जून): 

वहीं गुप्त नवरात्र 22 जून के दिन है। जैसा कि आषाढ़ मास में गुप्त नवरात्र आते हैं। हम इस बात से वाकिफ हैं। जिसमें गुप्त रूप देवी दुर्गा की दस महाविद्याओं की साधना की जाती है। यह साधना आमतौर पर तंत्र विद्या में रुचि रखनेवाले साधकों और तांत्रिकों के लिए खास होती है। इसका बड़ा महत्त्व माना गया है।

जगन्नाथ रथ यात्रा (23 जून):

इस साल जगन्नाथ रथ यात्रा 23 जून के दिन है। हर साल उड़ीसा राज्‍य के पुरी में आषाढ़ मास के शुक्‍ल पक्ष की द्वितीया को भगवान जगन्‍नाथ की भव्‍य रथ यात्रा निकाली जाती है। इस रथ यात्रा की तैयारी महीनों पहले शुरू हो जाती है जिसमें हिस्‍सा लेने के लिए देश भर के अलावा विदेश से भी श्रद्धालु आते हैं और इसकी शोभा बढ़ाते हैं। लेकिन इस बार लोकडाउन का पालन करते हुए सभी त्योहार मनाये जाएंगे।

Tags

Javed Ali

जावेद अली जामिया मिल्लिया इस्लामिया से टी.वी. जर्नलिज्म के छात्र हैं, ब्लॉगिंग में इन्हें महारथ हासिल है...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close
Close