Analysis

प्रवासी मजदूरों के हमदर्द बने सोनू सूद, होटल और खाना देने के बाद भिजवाया घर…

लोकडाउन के दौरान दुनिया भर की तमाम खबरों में से एक राहत देने वाली खबर यह है कि सोनू सूद लोकडाउन के दौरान फसें मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए परिवहन की व्यवस्था कर रहे हैं। ऐसा करने वाले वह बॉलिवुड के पहले ऐक्‍टर हैं। उन्‍होंने कई बस सेवाओं की व्‍यवस्‍था की है जो प्रवासियों को उनके घर तक भेजने में मदद करेगी। कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन है। इस वजह से तमाम ऐसे लोग हैं जो अपने घरों से दूर दूसरे राज्‍यों या देशों में फंसे हैं। सरकार इनको घर तक पहुंचाने की कोशिशें कर रही है और अब इसमें बॉलिवुड के चेहरे भी आगे आ रहे हैं।

इन चेहरों में सबसे पहले नाम आता है सोनू सूद का जोकि प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए परिवहन की व्यवस्था कर रहे हैं। ऐसा करने वाले वह बॉलिवुड के पहले ऐक्‍टर हैं। उन्‍होंने कई बस सेवाओं की व्‍यवस्‍था की है जो प्रवासियों को उनके घर तक भेजने में मदद करेगी।

इस काम को करने के लिए उन्होनें सबसे पहले कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार से परमिशन ली, और उसके बाद प्रवासी मजदूरों की यात्रा और उनके खाने का इंतजाम किया। इसके बाद सोमवार को महाराष्ट्र के ठाणे से गुलबर्गा के लिए कुल दस बसें रवाना हुईं। जिसको लेकर ऐक्‍टर ने खुद वहां पहुंचकर प्रवासियों का हाल जाना और उन्हें घर के लिए विदा किया।

बताया जा रहा है कि सोनू सूद ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि सोनू सैकड़ों बेघर मजदूरों को सड़क पर चलते हुए देखकर भावुक हो गए थे। उन्‍होंने इस पर बयान देते हुए कहा, ‘मैं मानता हूं कि मौजूदा समय में जब हम सभी इस वैश्विक महामारी का सामना कर रहे हैं, ऐसे में हर भारतीय का अपने परिवारों और प्रियजनों के साथ रहना जरूरी है। मैंने महाराष्ट्र और कर्नाटक की सरकार से इन प्रवासियों को लगभग दस बसों में घर पहुंचने में मदद करने के लिए अनुमति ली। महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों ने कागजी कार्रवाई शुरू करने में बहुत मदद की और कर्नाटक सरकार ने प्रवासियों का स्वागत किया।’

यही नहीं सोनू ने आगे कहा, ‘मेरे लिए छोटे बच्चों और बूढ़े माता-पिता सहित सड़कों पर घूमने वाले इन प्रवासियों को देखना बहुत ही भावुक कर देने वाला था। मैं अपनी क्षमता के अनुसार दूसरे राज्यों के लिए भी यही करूंगा।’

इतना ही नहीं आपको यह भी जानना चाहिए कि, सोनू सूद पंजाब के डॉक्टर्स को 1,500 पीपीई किट्स डोनेट कर चुके हैं। और उन्‍होंने रमजान के मौके पर भिवंडी के हजारों प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन का इंतजाम भी किया था। वहीं इससे पहले ऐक्‍टर सोनू सूद ने मुंबई में स्थित अपना होटेल भी मेडिकल स्टॉफ के रहने के लिए दिया था।

Tags

Javed Ali

जावेद अली जामिया मिल्लिया इस्लामिया से टी.वी. जर्नलिज्म के छात्र हैं, ब्लॉगिंग में इन्हें महारथ हासिल है...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close
Close