Uncategorized

इंतज़ार हुआ खत्म, जल्द होगा 13 Reasons Why के आख़िर सीजन का प्रसारण.

आधारिक तौर पे ट्विटर पर  घोसणा हो गया. कि नेटफिल्क्स अपनी ओरिजिनल सीरीज 13 resason why का चौथा और आखिरी सीजन का प्रसारण अगले महीने यानि 5 जून 2020 को करेगा.

क्या है नेटफिक्स

नेटफिक्स एक अमेरिकी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म है जो बिना तारो के चला है. जी है बिना तारो के. इसके लिए केवल फोन या लैपटॉप में इंटरनेट की ज़रूरत होती है. जिसके बाद आप फिल्म,  ड्रामा आदि देख सकतें हैं. लेकिन ये मत सोचियेगा की इंटरनेट लगवा लिया तो चल जाएगा, जी नहीं. जैसे टीवी का केबल लगवाने के बाद पैसे का भुकतान करते है ना. बस वैसे ही इसके लिए भी ऑनलाइन महीने या साल भर का सब्सक्रिप्शन लेना  होगा.

नेटफिल्क्स ओरिजिनल सीरीज क्या है  ?

नेटफिक्स ओरिजिनल सीरीज को खुद नेटफिक्स प्रोडूस करता है जो खास तौर से किसी दूसरे चैनल पर नहीं दिखाया या प्रसारित नहीं किया जा सकता है. नेटफिल्क्स का पहला ओरिजिनल शो ‘हाउस ऑफ़ कार्ड’ नामक था. आज नेटफ्लिक्स ने 100 से ज़ायदा ओरिजिनल प्रोडूस कर रखे हैं.

13 Reasons Why  

एक अमेरिकी किशोर वेब ड्रामा सीरीज है जो नॉवेल 13 Reasons Why  पर आधारित है. नॉवेल “ जे अशर ” द्वारा 2007 में लिखा गया है. जिसे ब्रायन यॉर्की ने नेटफ्लिक्स के लिए बनाया है .

पात्र

सीरीज के दो पात्र बेहद खास है. Dylan Minnette  और  Katherine Langford. Dylan Minnette  जहाँ  Clay Jensen  की भूमिका में हैं वही Katherine LangfordHannah Baker  नामक किरदार की भूमिका निभा रही हैं.

कहानी

कहानी मौजूदा समय को दिखती है कैसे आम ज़िंदगी में स्कूली बच्चों के साथ उनके सपठियों द्वारा बुली, सेक्सुअल हर्रेसमेंट करा जाता है. जिस संकोच के मारे स्कूली बच्चों को  घर वालों और खास दोस्तों से मदद ना मिलना. उन्हें खुद की जान लेने या क्रिमिनल माइंड को अपनाने पर आमादा कर देती है. सीरीज के दो पात्र क्ले जो कि 17 – 18 साल के स्कूली छात्र और उनकी मरी हुई दोस्त हन्नाह के आस पास घूमती है. जो स्कूल में हो रहे बदसलूखी और दोस्तों तथा घर वालों से मदद नहीं मिलने के चलते मौत को गले लगा लेती है. इस दौरान आत्म हत्या करने से पहले हन्नाह  कैसेट टेप्स रिकॉर्ड करती, जिसमे वो बताती है कि क्या वजह रही, जिसके कारण उसे अपनी कीमती जान लेनी पड़ी.

कितने सीजन है?

तक़रीब चार सीजन हैं जिसमे से तीन प्रसारित हो चुके हैं वही चौथा और आखिर सीजन इस 5 जून 2020 को प्रसारित होगा.
देखा जाए तो पहला सीजन 31 मार्च 2017 को प्रसारित हुआ. वही दूसरा 18 मई 2018 और तीसरा सीजन 23 अगस्त 2019 को हुआ था.

Tags

Farhan Hussain

फरहान जामिया से टी.वी पत्रकारिता की पढाई कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close
Close