AnalysisIndian cultureReligion

ग्रहों के कारण आती हैं शादी में रुकावटें, यहाँ जानें उपाय…

ज्योतिष शास्त्र: 

ज्योतिष अनुसार लड़का लड़की के शादी योग्य होने के बाद भी अगर उनका विवाह नहीं हो पा रहा हो तो इसका कारण कुंडली दोष भी हो सकते हैं। कुंडली में कई ऐसे ग्रह होते हैं जो शादी ब्याह के मामलों में बाधा उत्पन्न करते हैं। जानिए किन ग्रहों के कारण शादी में बाधाओं का करना पड़ता है सामना और क्या है इनके ज्योतिषीय उपाय…

ज्योतिष अनुसार जब कुंडली में सप्तम भाव की दशा या फिर अन्तर्दशा, सातवें भाव में स्थित ग्रहों की दशा या अन्तर्दशा या सातवें भाव को देखने वाले ग्रहों की दशा या अन्तर्दशा हो या छठे घर से संबंधित कोई दशा या अन्तर्दशा चल रही हो तो विवाह में विलम्ब होता है। ज्योतिष अनुसार कुंडली में छठा तथा दसवां घर विवाह में रूकावटें उत्पन्न करता है। शनि सातवें घर में हो तब भी विवाह में विलंब होता है।

मंगल, राहू तथा केतु यदि सातवें घर में हो तो भी शादी देरी से होती है। शनि, मंगल, शनि राहू, मंगल राहू, या शनि सूर्य या सूर्य मंगल, सूर्य राहू, एकसाथ सातवें घर या आठवें घर में हो तो भी विवाह में अड़चन आती है। मांगलिक होना भी विवाह में देरी का कारण है। सप्तम भाव विवाह का कारक भाव होता है इस पर शुभ ग्रहों तथा गुरु शुक्र की दृष्टि हो तो शादी जल्दी होती है। गुरु सातवें घर में हो तो शादी 25 की उम्र तक हो जाती है। लेकिन अगर गुरु पर सूर्य या मंगल का प्रभाव हो तो शादी में एक साल या डेढ़ साल का विलम्ब हो सकता है और यदि राहू या शनि का प्रभाव हो तो 2 से 3 साल तक का विलम्ब हो जाता है।

क्या हैं उपाय: 

जिन जातकों के विवाह में विलम्ब हो रहा है उन्हें पारद शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। जो भी जातक विवाह योग्य है तथा उनके विवाह में बाधाएं आ रही हैं तो उन्हें गणेश जी की पूजा नियमित रूप से करनी चाहिए। इसके साथ ही शीघ्र विवाह के लिए भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की गुरूवार के दिन पूजा करनी चाहिए। विवाह में बाधाएं उत्पन्न करने वाले ग्रह गुरु, शनि और मंगल के उपाय भी जरूर करें। शुक्र सप्तम हो और उस पर मंगल, सूर्य का प्रभाव हो तो शादी में दो तीन साल का विलम्ब होता है, इसी तरह शुक्र पर शनि का प्रभाव होने पर एक साल और राहू का प्रभाव होने पर शादी में दो साल का विलम्ब होता है। शिवजी के साथ ही माता पार्वती की भी पूजा करें। मां पार्वती को सुहाग का सामान चढ़ाएं। इससे विवाह से जुड़ी बाधाएं दूर हो सकती हैं।

Tags

Javed Ali

जावेद अली जामिया मिल्लिया इस्लामिया से टी.वी. जर्नलिज्म के छात्र हैं, ब्लॉगिंग में इन्हें महारथ हासिल है...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close
Close