Indian cultureIndian EpicsquotesReligion

जान लें, कौन-से लोगों के हाथों में कभी पैसा नहीं रुकता : चाणक्य नीति

चाणक्य नीति:

हाथ में पैसा न रुकने के कारण: प्रत्येक व्यक्ति के पास छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसों का होना जरूरी है। जैसा हम सब जानते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति पैसा कमाने के लिए कड़ी मेहनत करता है, लेकिन इसके बावजूद उन पैसों का संचय नहीं कर पाता। इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं, क्या आपने कभी सोचा है, अकसर लोग इस चीज से परेशान रहते हैं कि पैसा आता तो है पर रूक नहीं पाता। ऐसा क्यों होता है इसके बारे में चाणक्य ने अपनी कुछ नीतियों में बताया है जिनका हम यहाँ वर्णन कर रहे हैं। उन्होंने अपने नीति शास्त्र में कहा है कि…

कुचैलिनं दन्तमलोपधारिणं बह्वाशिनं निष्ठुरभाषिणं च।

सूर्योदये वाऽस्तमिते शयानं विमुञ्चति श्रीर्यदि चक्रपाणि:।।

कड़वे वचन न बोलें:

मतलब उन्होंने अपने इस नीति शास्त्र में उन लोगों के बारे में बताया है, जिनके पास पैसा (लक्ष्मी) कभी नहीं ठहरती है। उनका कहना है कि जो लोग अपनी जिंदगी में कड़वे वचन बोलते हैं, उन पर लक्ष्मी मां की कृपा नहीं होती है। अगर व्यक्ति माँ लक्ष्मी की कृपा अपनी जिंदगी में चाहता है तो उसे जहां तक हो सके मीठी वाणी ही बोलनी चाहिए। वहीं मीठा बोलना हम कई कार्यों में आसानी से सफल हो सकते हैं।

जरूरत से ज्यादा भोजन न करें:

इसके अलावा चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में यह भी बताया है कि जो लोग जरूरत से ज्यादा खाना खाते हैं वो लोग भी पैसों को लेकर परेशान रहते हैं। ऐसे लोगों के पास लक्ष्मी ज्यादा समय तक के लिए नहीं रूकती है। मतलब यह कि जरूरत से ज्यादा भोजन करके के लिए सेहत बिगड़ने से अलावा भी कई नुकसान हैं।

अपने आस-पास साफ-सफाई रखें:

हम जानते हैं कि शास्त्रों में कहा गया यह सच है कि लक्ष्मी हमेशा साफ घर में ही आती है। जो लोग अपने या अपने घर की साफ सफाई नहीं रख पाते उनके पास से भी लक्ष्मी चली जाती है। चाणक्य का कहना है कि धन उसी के पास रूकता है जो साफ-सफाई से रहता है और अपने आस-पास गंदगी न रखता हो।

सूर्योदय और सूर्यास्त के समय न सोयें:

इसके साथ ही चाणक्य नीति में यह भी बताया गया है कि सूर्योदय और सूर्यास्त में सोने वाले इंसान के पास पैसा कभी नहीं रुकता है। धार्मिक ग्रंथों में भी इस समय सोना अच्छा नहीं माना गया है। साथ ही जो लोग अपने शरीर के अंगों की सफाई नहीं करते हैं जैसे दांत, नाक, कान आदि उन लोगों के पास भी पैसा कभी नहीं रुकता है।

Tags

Javed Ali

जावेद अली जामिया मिल्लिया इस्लामिया से टी.वी. जर्नलिज्म के छात्र हैं, ब्लॉगिंग में इन्हें महारथ हासिल है...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close
Close