Indian cultureReligion

अगर आपको आते हैं ज्यादा सपने, तो जान लीजिए क्या कहता है स्वप्न शास्त्र…

क्या कहता है स्वप्न शास्त्र: 

हम जानते हैं कि एक उम्र के बाद शादी का ख्याल हर किसी के मन में आने लगता है। लोग जानना चाहते हैं कि उनकी शादी कब और किसके साथ होगी। इसको लेकर कई बार नींद में आने वाले सपने भी ये निर्धारित करते हैं कि आपकी शादी जल्दी होगी या देर से। बताया जाता है कि स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने के तार हमारी जिंदगी से जुड़े होते हैं। इसके मुताबिक सपने हमें भविष्य के बारे में संकेत देते हैं तो कई बार आने वाली परेशानी को लेकर आगाह भी करते हैं। ज्योतिष शास्त्र में स्वप्न ज्योतिष को भी विशेष रूप से महत्वपूर्ण बताया गया है। स्वप्न शास्त्र की मानें तो कुछ सपने विवाह और प्रेम संबंधों से जुड़े संकेत भी देते हैं। यहाँ हम इसको विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे-

स्वप्न में अंगूठी या चिड़िया दिखाई देने पर:

यहाँ यह बताना जरूरी है कि यदि सपने में अगर आपको कोई अंगूठी या गले में पहनने वाले गहने दिखाई दें तो इसका अर्थ होता है कि उस व्यक्ति की लव लाइफ हमेशा ही खुशहाल रहने वाली है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार भी यही बात कही गई है। वहीं, अगर कोई लड़की सपने में खुद को किसी मेले में देखती है तो जानकारों के अनुसार उसकी शादी उसके मनपसंद लड़के से हो सकती है। इसके अलावा, अगर लड़कियों को सपने में कोई सुंदर सी चिड़िया नजर आती है तो माना जाता है कि उसकी शादी उसके प्रेमी से हो सकती है। इस बातों पर लोग भरोसा भी करते हैं और शास्त्रों में भी इनका उल्लेख है।

स्वप्न में इंद्रधनुष या नाव पर सवार होने पर:

वहीं माना यह भी जाता है कि सपने में अगर कोई व्यक्ति खुद को खुशी से नाचते हुए देखता है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार उसकी शादी जल्दी ही हो जाती है और उसका दाम्पत्य जीवन भी खुशी से बीतता है। सपने में शहद खाना भी जल्दी शादी होने का संकेत देता है। इसको लेकर ज्योतिषों ज्योतिषी भी कहते हैं कि अगर आप सपने में खुद को नाव पर सवार देखते हैं तो आपका वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा हुआ होता है। इसके अलावा, ऐसा भी माना जाता है कि सपने में अगर कोई पुरुष अपनी दाढ़ी बनाता है या फिर किसी दूसरे व्यक्ति से बनवाता है तो उसकी मैरिड लाइफ की सारी परेशानियां खत्म हो जाती हैं और सपने में इन्द्रधनुष का दिखाई देना भी शीघ्र विवाह होने का संकेत है माना जाता है।

स्वप्न में की सगाई होते हुए देखना या सुरंग से गुजरने पर:

ऐसा नहीं है कि सभी सपने सुख के प्रतीक होते हैं, कुछ सपने आपकी लव लाइफ में आने वाली परेशानियों को भी बताते हैं। सपने में अगर आप किसी सुरंग में से गुजरते हैं तो ज्योतिषों के अनुसार इसका अर्थ होता है कि आपके दाम्पत्य सुख में समस्याएं पैदा हो सकती हैं। और अगर कोई शादीशुदा व्यक्ति खुद की शादी के सपने देखता है तो ये भी उनके वैवाहिक जीवन में आने वाली परेशानियों का संकेत है। इसके अलावा, माना यह भी जाता है कि अगर आप अपने सपने में खुद की सगाई होते हुए देखते हैं को असल जिंदगी में आपकी शादी में विलंब हो सकता है। लोगों के बीच ये सभी मान्यताएं पैठ बनाए हुए हैं, और शास्त्रों में भी यही लिखा है।

Tags

Javed Ali

जावेद अली जामिया मिल्लिया इस्लामिया से टी.वी. जर्नलिज्म के छात्र हैं, ब्लॉगिंग में इन्हें महारथ हासिल है...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close
Close